पुनपुन नदी किनारे अवैध खनन का भंडाफोड़, लग्जरी कार से मॉनिटरिंग कर रहे माफिया दबोचे गए, कार्रवाई से मचा हड़कंप

पुनपुन नदी किनारे अवैध खनन का भंडाफोड़, लग्जरी कार से मॉनिटर

Patna - पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुनपुन नदी के किनारे चल रहे अवैध मिट्टी खनन के खेल को उजागर करते हुए पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुनपुन नदी के पास चल रहा था अवैध खनन

बिहार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बालू और मिट्टी माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियान के बावजूद माफिया सक्रिय हैं। ताजा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है, जहाँ पुनपुन नदी के समीप अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। स्थानीय पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तुरंत छापेमारी की गई।

हाइवा और लग्जरी कार जप्त, तीन गिरफ्तार

पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो वहाँ अवैध रूप से मिट्टी का खनन और ढुलाई कार्य जारी पाया गया। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के अनुसार, पुलिस ने अवैध खनन में लगे एक हाइवा को मिट्टी सहित जप्त कर लिया है। साथ ही, मौके पर खनन की निगरानी कर रहे माफियाओं की एक क्रेटा कार भी जप्त की गई है। पुलिस ने हाइवा चालक सहित कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Report - Rajnish