बिहार में मौसम को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या कल (13 मार्च ) को होलिका दहन के दिन तेज धूप निकलेगी या बारिश होगी? भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में स्पष्ट किया है कि कल यानी 13 मार्च को राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिनभर आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिससे गर्मी का असर महसूस होगा.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हल्की हवा (5 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने से मौसम सुहाना रहेगा. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, तापमान में बढ़ोतरी होगी. दोपहर में यह 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का असर तेज होगा. इस दौरान हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और आर्द्रता घटकर 11% रह जाएगी, जिससे उमस कम होगी, लेकिन धूप तीखी महसूस होगी. शाम तक तापमान अपने चरम पर पहुंच सकता है और 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. हालांकि इस दौरान हवा की गति बढ़कर 26 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। रात में तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा और आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जिससे हल्की ठंडक हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार 13 से 15 मार्च तक बिहार में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में सतही हवा की दिशा पूर्वी होगी, जिसकी गति 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और झोंकों के साथ 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं दक्षिणी बिहार और उत्तर-पश्चिमी जिलों में सतही हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होगी, जिसकी गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और झोंकों के साथ 15-30 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय धूप में ज्यादा समय न बिताने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और गर्मी से बचने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी है। किसानों को भी फसलों की सिंचाई करने और उन्हें भीषण गर्मी से बचाने के उपाय करने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर 13 मार्च को बिहार में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तेज धूप और गर्मी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि वे लू और बढ़ते तापमान के असर से बच सकें।