Bihar Bandh Today: पटना के बाढ़ में बिहार बंद का असर, NH-31 जाम कर राजद कार्यकर्ताओं का विरोध, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को बताया दलित-पिछड़ा विरोधी

Bihar Bandh Today: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार में आज INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का प्रभाव राज्य के बाढ़ अनुमंडल में भी साफ़-साफ़ दिखाई दिया है।

Bihar Bandh Today
पटना के बाढ़ में बिहार बंद का असर- फोटो : reporter

Bihar Bandh Today: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार में आज INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का प्रभाव राज्य के बाढ़ अनुमंडल में भी साफ़-साफ़ दिखाई दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह ही जल गोविंद चौक पर उतरकर NH-31 को जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में आवागमन ठप हो गया और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस विरोध का नेतृत्व कर रहे राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते हुए कहा कि यह पुनरीक्षण एक साजिश है, जिससे दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। इससे करोड़ों लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार – वोट देने – से वंचित हो सकते हैं।

राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर ऐसी नीति लागू कर रही है, जो सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचा रही है। उनका कहना है कि यदि यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई, तो वे केवल सड़क पर नहीं, बल्कि संसद तक आंदोलन ले जाएंगे।

बाढ़ में प्रदर्शनकारियों द्वारा NH-31 के अवरोध से यातायात पूरी तरह ठप हो गया, और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। बाढ़ थाना पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है, जबकि प्रदर्शनकारी किसी भी हाल में अपना विरोध वापस लेने को तैयार नहीं हैं।

इस बंद को महागठबंधन के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है, और राज्यभर में विरोध की एक व्यापक लहर दौड़ रही है। जहां एक ओर प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस आंदोलन को गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के मताधिकार की लड़ाई बता रहा है।                             

रविशंकर कुमार की रिपोर्ट