Basera 2 - सीओ और आरओ निलंबित! भूमिहीनों को वास भूमि देने में लापरवाही बरतने और गलत जानकारी देने पर विभाग ने लिया एक्शन
Basera 2 - सीएम नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना बसेरा 2 में गलत जानकारी देनेवाले सीओ और आरओ को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Patna - राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में आठ मई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय अपर समाहर्त्ताओं/भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं/ अंचल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में गलत जानकारी देने पर बगहा - दो अंचल के अंचल अधिकारी एवं जगदीशपुर अंचल के राजस्व अधिकारी को निलंबित किया गया है।
अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में बगहा 2 अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित किये जाने के संबंध में निखिल, अंचल अधिकारी, बगहा-02, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर अधिकांशतः को अयोग्य घोषित किया गया है।
उनके द्वारा राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन को सत्यापित किया जाना चाहिए था, जो उनके द्वारा नहीं किया गया। कतिपय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/महादलित/दलित के आवेदनों पर भी यह अंकित कर अयोग्य घोषित किया गया है कि आवेदक सुयोग्य श्रेणी के नहीं है, जो परस्पर विरोधाभासी है। निखिल द्वारा इस संबंध में किसी तरह की जाँच न कर केवल कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निखिल द्वारा अभियान बसेरा जैसे राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना से विभाग को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया गया है। निखिल, अंचल अधिकारी, बगहा-02. पश्चिम चम्पारण को शिथिलता एवं लापरवाही भ्रामक निखिल को निलंबित कर दिया गया है।
764 में 689 को किया अयोग्य घोषित
वहीं भागलपुर के जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित किये जाने के संबंध में नागेन्द्र कुमार, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, जगदीशपुर, भागलपुर द्वारा बताया गया कि अधिकांशतः अयोग्य घोषित किये गये मामले नगर क्षेत्र से संबधित हैं, जबकि विभागीय पोर्टल के अनुसार उपरोक्त मामले ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित पाये गये हैं। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि श्री कुमार द्वारा भी अभियान बसेरा-2.0 में शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना से विभाग को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया गया है। यह समाज के वंचित वर्ग के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। नागेन्द्र कुमार राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, जगदीशपुर, भागलपुर को भी निलंबित कर दिया गया है।
मंत्री संजय सरावगी द्वारा कहा गया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति उदासीनता के लिए कठोरतम दण्ड दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र करायें और उन्हें शीघ्रताशीघ्र आवास भूमि आवंटित करें.