भतीजी को लेने स्कूल जा रहे युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, थाने से महज 100 मीटर दूर घात लगाकर हुआ हमला

कैमूर के मोहनियां में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जीटी रोड जाम कर दिया है।

भतीजी को लेने स्कूल जा रहे युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या,

Kaimur - थाने के पास ही खूनी खेल कैमूर जिले के अनुमंडल मुख्यालय मोहनियां में मंगलवार की शाम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड 12 की एक गली में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान वार्ड 9 निवासी खुर्शीद गद्दी के 28 वर्षीय पुत्र हलीम अली के रूप में हुई है।

भतीजी को स्कूल से लाने जा रहा था हलीम जानकारी के अनुसार, हलीम अली मंगलवार शाम अपनी बाइक से बड़े भाई की बेटी को लाने के लिए उसके विद्यालय जा रहा था। जैसे ही वह पासवान टोली से जीटी रोड की सर्विस लेन की तरफ बढ़ा, वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। अपराधियों ने उसे बाइक से नीचे खींचा और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण हलीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शव रखकर जीटी रोड जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर शहर के शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के पास ले आए। वहां परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जीटी रोड (GT Road) को पूरी तरह जाम कर दिया। भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही।

पुलिस कर रही छापेमारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम और स्पेशल जांच टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सड़क पर जमे रहे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट - देवब्रत तिवारी