Bihar Crime News : पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने ताबड़तोड़ युवक को दर्जनों गोलियां मारी है। जिससे मौके पर युवक की मौत हो गयी।
घटना पटना जहानाबाद रोड में बिजली ऑफिस के पास घटी है। बताया जा रहा है की पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने युवक को गोली मारी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 6 से 7 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान छोटन यादव पिता जगदीश यादव के रूप में हुई है जो की मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघतपर मोहल्ले के निवासी बताए जाते हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस ने मौके से दर्जनों राउंड खोखा बरामद किया है। वहीँ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ अपराधियों की धड़ पकड़ में जुट गयी है। हालाँकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट