Bihar Politics - सुपर-30 वाले आनंद सर के भाई ने बिहार का राजनीति में ली इंट्री, तेजस्वी यादव के राजद संग शुरू की नई पारी
Bihar Politics - सुपर 30 वाले आनंद कुमार के भाई ने राजनीति में इंट्री ली है। आज उन्होंने राजद की सदस्यता ली। तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई

Patna - बिहार की राजनीति में अब शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों की इंट्री शुरू हो गई है। लंबे समय से खान सर को लेकर चर्चा थी कि वह राजनीति में आ सकते हैं। हालांकि खान सर ने इससे इनकार कर दिया। लेकिन बिहार के एक और लोकप्रिय शिक्षक के परिवार ने राजनीति में जाने का फैसला कर लिया है।
दुनिया भर में लोकप्रिय सुपर-30 वाले आनंद कुमार के छोटे भाई प्रणव कुमार ने राजनीति में हाथ आजमाने का फैसला किया है। जिसके लिए उन्होंने बिहार की राजनीति के युवा चेहरे तेजस्वी यादव पर भरोसा जताया है। आज प्रणव कुमार ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। खुद तेजस्वी यादव ने प्रणव कुमार को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई। तेजस्वी ने कहा कि आनंद कुमार के परिवार के जुड़ने के बाद राजद को मजबूती मिलेगी
आनंद कुमार के भाई का राजद में शामिल होना कहीं न कहीं तेजस्वी के शिक्षा को बेहतर करने के परिणाम के रूप में देखा जा सकता है। तेजस्वी अपने हर भाषण में बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार की वकालत करते हुए नजर आते हैं।
कौन हैं आनंद कुमार और प्रणव कुमार
बिहार में आनंद कुमार और सुपर 30 किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 500 के करीब गरीब बच्चों को निशुल्क आईआईटी की पढ़ाई करा कर उन्हें नई ऊचाइयों पर पहुंचाया है। इस कामयाबी में प्रणव कुमार की भी बड़ी भूमिका रही है। जिन्होंने बड़े भाई के साथ हर कदम पर साथ निभाया।
Report - ranjan kumar