IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बिहार के वैभव सूर्यवंशी, अंडर-19 एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला आज

IND VS PAK: बिहार के वैभव सूर्यवंशी आज पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। अंडर-19 एशिया कप में आज भारत और पाक के बीच मुकाबला होना है। मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।

वैभव सूर्यवंशी
पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे वैभव - फोटो : social media

IND VS PAK: अंडर-19 एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में बिहार के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं।

एक पारी में जड़े 16 छक्के 

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक ही पारी में 16 छक्के जड़कर अंडर-19 यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 2008 में बनाया गया 12 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

171 रन की ऐतिहासिक पारी

यूएई के खिलाफ मैच में वैभव ने महज 56 गेंदों पर शतक पूरा किया और 95 गेंदों में 171 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने मैदान पर ही हाथ जोड़कर भगवान को धन्यवाद दिया। वैभव की इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यूथ वनडे में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की टीम 199 रन पर सिमट गई और भारत ने 234 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

रिकॉर्ड्स की लंबी सूची

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक जड़ा था और ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद 100 से कम गेंदों पर दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में उन्होंने 52 गेंदों पर शतक लगाया था। जो इस प्रारूप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उस पारी में उन्होंने 10 छक्कों की मदद से 78 गेंदों पर 143 रन बनाए थे।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी कमाल

वैभव हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।  मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव को पिछले साल महज 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम उम्र का कॉन्ट्रैक्ट है। उन्होंने आईपीएल 2025 में डेब्यू करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा और टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।