Railway Board safety: रेलवे बोर्ड का बड़ा सुरक्षा फैसला! बिना रुके गुजरने वाली ट्रेनों पर अब यात्रियों को पहले मिलेगी चेतावनी

Railway Board safety: रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बिना ठहराव गुजरने वाली ट्रेनों वाले छोटे और मध्यम स्टेशनों पर हिंदी और अंग्रेजी में अनिवार्य पूर्व-रिकॉर्डेड चेतावनी घोषणाएं की जाएंगी।

Railway Board safety
रेलवे बोर्ड निर्देश- फोटो : social media

Railway Board safety:  यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे बोर्ड ने देशभर के सभी जोनल रेलवे के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है। नए आदेश के तहत अब उन छोटे और मध्यम रेलवे स्टेशनों पर, जहां कई ट्रेनें बिना ठहराव के तेज रफ्तार में गुजरती हैं, यात्रियों को सतर्क करने के लिए पूर्व-रिकॉर्डेड चेतावनी घोषणाएं अनिवार्य कर दी गई हैं।

रेलवे बोर्ड का मानना है कि रन-थ्रू ट्रेनों (जो स्टेशन पर नहीं रुकतीं) की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के स्टेशनों पर यात्री अनजाने में ट्रैक पार कर लेते हैं या प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े हो जाते हैं, जिससे जान का जोखिम बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

कैसी होगी यह चेतावनी घोषणा?

रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि देशभर में एक समान प्रारूप की घोषणा लागू की जाएगी। यह घोषणा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी और ऑडियो क्लिप के रूप में बार-बार प्रसारित की जाएगी। इसमें यात्रियों से अपील की जाएगी कि वे रेलवे ट्रैक पार न करें। प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े न हों। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज (FOB) या अंडरपास का ही उपयोग करें।

जोनल रेलवे को मिली छूट

रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को यह अधिकार दिया है कि वे अपने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार ऐसे स्टेशनों की पहचान करें, जहां यह व्यवस्था तुरंत लागू की जानी है। साथ ही, इस प्रणाली को लागू करने के लिए सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग से तकनीकी सहयोग लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यात्री सुरक्षा की दिशा में अहम कदम

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल स्टेशनों पर यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाएगी। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले समय में यह चेतावनी यात्रियों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकती है।