Patna News: पटना-गाजियाबाद के बीच इस दिन शुरु हो रही हवाई सेवा, देखिए नई फ्लाइट का शेड्यूल, कितना लगेगा किराया

Patna News: पटना-गाजियाबाद के बीच हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। फ्लाइट का रुट और किराया तय हो गया है। इस हवाई सेवा के शुरु होने से इन शहरों से पटना आना आसान होगा...

Indigo new flight
Indigo new flight - फोटो : social media

Patna News: पटना और गाजियाबाद (हिंडन एयरपोर्ट) के बीच हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 20 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस इस सेक्टर में अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह उड़ान रोजाना संचालित होगी। इंडिगो की यह फ्लाइट गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से ऑपरेट होगी। जो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 40 किमी दूर स्थित है।

पटना-गाजियाबाद के बीच नई फ्लाइट

दरअसल, हिंडन एयरपोर्ट एनसीआर का दिल्ली एयरपोर्ट के बाद दूसरा वाणिज्यिक हवाई अड्डा है और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से सटा हुआ है। इस सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा समेत पूरे एनसीआर के लोगों को पटना आने-जाने में बड़ी सुविधा होगी।

बुकिंग शुरू, किराया 4145 से 4700 रुपए तक

इंडिगो की इस नई सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। 20 जुलाई को पटना से गाजियाबाद का किराया करीब ₹4700 और गाजियाबाद से पटना का किराया ₹4145 बताया जा रहा है। यह 180 सीटर विमान पूरी तरह इकोनॉमी क्लास का होगा। इसमें बिजनेस क्लास सीटें नहीं होंगी। पटना से गाजियाबाद की उड़ान का सफर करीब पौने दो घंटे (1 घंटा 40 मिनट) का होगा। उल्लेखनीय है कि इसी रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट पहले से ही ऑपरेट कर रही है।

फ्लाइट की टाइमिंग

6E 2573 - पटना → गाजियाबाद : सुबह 10:00 बजे प्रस्थान → 11:40 बजे आगमन

6E 2553 - गाजियाबाद → पटना : दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान → 2:10 बजे आगमन