बिहार चुनाव की तारीख घोषित करते ही आईपी गुप्ता ने बता दिया किस गठबंधन के साथ बनाएंगे एलाएंस

बिहार चुनाव की तारीख घोषित करते ही आईपी गुप्ता ने बता दिया क

Patna -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अब एक महीने बाद पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं आईपी गुप्ता की पार्टी आईआईपी ने साफ कर दिया  है कि वह किस गठबंधन के साथ चुनाव में उतरेगी। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में आईपी गुप्ता ने  बताया   है कि उनके लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों के साथ एलाएंस करने के रास्ते खुले थे। हमलोंगों ने पहले एनडीए के साथ बातचीत की। लेकिन, उन्होंने पान समाज को आरक्षण देने को लेकर किसी प्रकार के कमिटमेंट देने से इनकार कर दिया। 

जबकि महागठबंधन में भरोसा दिया गया है कि उन्हें आरक्षण दिया जाएगा। खुद राहुल गांधी ने इसपर अपना भरोसा दिया है। ऐसे में हमलोग महागठबंधन के साथ चुनाव में उतर सकते हैं

कितनी सीटों   पर लड़ेंगे

आईपी गुप्ता ने यह भी स्पष्ट कर दिया  कि महागठबंधन में उन्होंने अपनी मांगी की लिस्ट सौंप दी है। अब पार्टी को कितनी सीटें मिलती   है। इसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर 10 से ज्यादा सीटें मिलती है तो समाज के साध दूसरे समाज के लोगों को भी चुनाव में मौका दिया जाएगा। साथ  ही महिलाओं और युवाओं को तरजीह दी जाएगी। 

Report - ranjit kumar