Bihar Politics : वक्फ संशोधन अधिनियम पर जदयू में दो फाड़ ! सीएम नीतीश के फैसले के खिलाफ JDU के मुस्लिम नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

वक्फ संशोधन अधिनियम पर एक ओर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इसे समर्थन किया है तो अब दूसरी ओर जदयू के मुस्लिम नेता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

Bihar Politics : वक्फ संशोधन अधिनियम पर जदयू में दो फाड़ ! सी

Bihar Politics : वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर जदयू में दो फाड़ वाली स्थिति बनी है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से जदयू ने इसका संसद के दोनों सदनों में समर्थन किया और विधेयक को पारित कराया तो दूसरी ओर अब जदयू के ही मुस्लिम समुदाय से आने वाले नेता ने कोर्ट में याचिका दायर की है. जदयू के नेता और अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025  खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. 


सिद्दीकी ने पार्टी लाइन से अलग जाकर इस विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि वे जदयू में रहकर ही इसके खिलाफ क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मुसलमानों के हकों के विरोध में बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि  कोर्ट मुसलमानों के हित में फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अल्पसंख्यकों की धार्मिक और सामाजिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप है.


जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा 

वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 से मुस्लिम हितों की उपेक्षा होने का आरोप लगाते हुए जदयू से जुड़े कई मुस्लिम नेताओं ने पिछले कुछ दिनों इस्तीफा दिया है. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की संख्या 20 से ज्यादा है. हालाँकि जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहले ही इस मुद्दे पर संसद में और बाहर भी कहा चुके हैं कि जदयू ने मुस्लिमों के हित में वक्फ विधेयक का समर्थन किया है. 

Nsmch


राजद ने भी दायर की याचिका 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और पार्टी नेता फैयाज अहमद ने पार्टी की ओर से याचिका दायर की. राजद नेताओं ने विधेयक के प्रावधानों का विरोध किया है, जिसके बारे में उनका तर्क है कि इससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है.