Bihar Politics: JDU में टूट ! पार्टी के बड़े नेता ने सीएम के खिलाफ बुलाई बड़ी बैठक, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: जदयू पार्टी के बड़े नेता ने सीएम नीतीश के खिलाफ जाकर बड़ी बैठक बुला ली है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होने वाली है।

सीएम नीतीश
जदयू नेता ने बुलाई बड़ी बैठक- फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत तेज है। लोकसभा में जदयू ने इस विधेयक का समर्थन किया जिसके बाद से ही जदयू के कई मुस्लिम नेता पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब कानून बन गया है। वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद ही कई जदयू नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया। वहीं आज जदयू के एक बड़े नेता ने पार्टी के खिलाफ जाकर बड़ी बैठक बुला ली है। 

जदयू नेता ने बुलाई बड़ी बैठक 

दरअसल, जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने केंद्रीय एदारा ए शरिया में वक्फ एक्ट को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक के कई एजेंडे भी तय किए गए हैं। बैठक में संसद से पारित वक्फ संशोधन कानून के हानिकारक पहलुओं पर विचार, वक्फ संशोधन कानून के विरोध आंदोलन पर चर्चा और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा एवं वर्तमान संकट पर काबु पाने के उपायों पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

सियासी हलचल तेज

बैठक में सभी मुस्लिम नेताओं को बुलाया गया है। वहीं इस बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश के वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन के बाद से ही जदयू के मुस्लिम नेता सीएम से नाराज चल रहे हैं अब तक कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। वहीं आज बड़ी बैठक की जा रही है। 

Nsmch