जदयू में सिंबल बंटना शुरू, अनंत सिंह समेत अबतक 5 को मिला टिकट,जानिए
Bihar JDU Candidate: बिहार चुनाव को लेकर सत्ताधारी जदयू ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने अब तक 5 उम्मीदवारों को सिंबल दिया है. आइये जानते हैं किन-किन नेताओं की उम्मीदवारी फाइनल हो गई है.

पटना: बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल (चुनाव चिह्न) देना शुरू कर दिया है।
सोमवार शाम को एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने के बावजूद, खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अब तक कुल 5 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है।
जिन उम्मीदवारों को सिंबल मिला है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
-
अनंत सिंह
-
संतोष कुमार निराला
-
सिद्धार्थ पटेल
-
उमेश कुशवाहा
-
सुनील कुमार
हालांकि, एनडीए की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन जदयू ने अपने कुछ प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए सिंबल जारी कर दिए हैं। सबसे अहम बात यह रही कि मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह को भी जेडीयू का सिंबल दिया गया, हालांकि उन्होंने खुद इसे लेने के बजाय अपने प्रतिनिधि कंजय सिंह को भेजकर सिम्बल लिया है.