LATEST NEWS

Bihar vidhansabha Chunav : बिहार कांग्रेस में भूचाल! दिल्ली में शर्मनाक हार के बाद तारिक अनवर के तल्ख तेवर, राजद से गठबंधन पर ...

बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी या गठबंधन के साथ. यह सवाल अब कांग्रेस के भीतर भी उठने लगा है. दिल्ली में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद कटिहार सांसद तारिक अनवर ने अपने ही दल से बड़ा सवाल किया है.

Tariq Anwar
Tariq Anwar - फोटो : news4nation

Bihar vidhansabha Chunav : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व से बड़ा सवाल किया है. बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. साथ ही कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी की रणनीति, भविष्य की योजना पर तमाम बातें स्पष्ट करने का तल्ख सवाल किया है. 


तारिक का अपनी ही पार्टी से यह सवाल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आया है. बिहार में कांग्रेस का राजद और वामदलों के साथ गठबंधन हैं. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितने सीटों और किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह अब तक तय नहीं है. तारिक ने इसी ओर संकेत देते हुए पार्टी से रणनीति स्पष्ट करने का सवाल किया है. 


तारिक अनवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से पार्टी से सवाल किया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.'


कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में राजद 

दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला. लेकिन पार्टी को 6 फीसदी से अधिक वोट मिले.कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन का बड़ा असर बिहार में हो सकता है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बिहार में राजद अब कांग्रेस को कम सीटें देने की तैयारी में है. आरजेडी सूत्रों का कहना है कि लालू यादव अभी तक कांग्रेस को 70 सीट देने के मूड में नहीं थे. लालू-तेजस्वी कांग्रेस को 50 से भी कम विधानसभा सीट देने का मन बनाया था. 


बिहार में क्यों चिंतित हुए तारिक 

माना जा रहा है कि कांग्रेस को लेकर राजद में भीतरखाने हो रही इसी चर्चा के कारण तारिक अनवर चिंतित है.साथ ही अभी से पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों को तय नहीं करने से अंतिम समय में उम्मीदवारों को मतदाताओं से जुड़ाव बनाने में मुश्किल आ सकती है. इससे बिहार में भी वैसा ही हो सकता है जैसा झटका कांग्रेस को दिल्ली में लगा. 


कौन हैं तारिक अनवर

तारिक अनवर कटिहार से कांग्रेस के सांसद हैं. वे 1988 से 1989 तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे.वे  6 बार सांसद रह चुके हैं. वर्ष 1980 ,1984, 1996, 1998,  2014 और 2024 में कटिहार से सांसद रहे हैं. कांग्रेस के अतिरिक्त वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी रहे और 2004 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं. 


Editor's Picks