Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से किया निष्कासित, परिवार से भी बेदखल

तेज प्रताप यादव के खिलाफ लालू यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले 12 साल से अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में रहने के खुलासे के बाद तेज प्रताप को राजद से और लालू ने अपनी पार्टी से बेदखल कर दिया है.

Tej Pratap Yadav expelled from RJD
Tej Pratap Yadav expelled from RJD- फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav : राजद सुप्रियो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को राजद से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. एक लड़की के साथ पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में रहने के तेज प्रताप यादव के खुलासे के बाद लालू यादव ने अपने बेटे के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि उनकी अब परिवार में भी कोई भूमिका नहीं होगी. 

पार्टी-परिवार से बेदखल : लालू 

लालू ने ट्वीट पर लिखा - निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद। 

शादी का वीडियो वायरल 

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से शादी की तस्वीरें भी वायरल हैं. दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव ने ट्विट कर अपने 12 साल के रिलेशनशिप का खुलासा किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी और लिखा कि उनके सोशल साइट को हैक कर लिया गया है। वहीं अब अनुष्का के साथ सात फेरे लेते हुए तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल हो रहा है।


यहां से शुरु होगा विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस फेसबुक पोस्ट से हुई, जिसमें कथित तौर पर तेज प्रताप यादव ने एक युवती के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते की बात कबूल की थी। साथ में एक तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें उन्हें उस युवती के साथ देखा जा रहा था। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।लोगों ने इसे तेज प्रताप की नई पारी के रूप में देखा और उनके राजनीतिक जीवन से इतर निजी जीवन को लेकर सवाल-जवाब और टिप्पणियों की बाढ़ आ गई।

चुप्पी और फिर जवाब: 5 घंटे बाद आया स्पष्टीकरण

वायरल पोस्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि तेज प्रताप की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई? करीब 5 घंटे तक तेज प्रताप ने इस पूरे मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया। ऐसे समय में जब हर बात पर नेता तुरंत ट्वीट करते हैं, उनकी यह चुप्पी लोगों के बीच उत्सुकता और संशय पैदा कर रही थी।

तेज प्रताप का बयान

10:56 बजे तेज प्रताप यादव के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक आधिकारिक बयान सामने आया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है और पोस्ट फर्जी है। उन्होंने इसे उनके और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश करार दिया।


पहले रिश्ते की खबर, फिर खंडन

यह मामला मीडिया के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। शनिवार रात 9:36 बजे प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी पीटीआई ने तेज प्रताप के कथित फेसबुक पोस्ट के आधार पर खबर जारी की जिसमें उनके 12 साल के रिश्ते की बात लिखी गई। इस खबर ने वायरल पोस्ट को एक तरह से वैधता दे दी। लेकिन महज तीन घंटे बाद रात 12:47 बजे पीटीआई ने ही एक दूसरी खबर चलाई, जिसमें तेज प्रताप का खंडन छपा — “मेरा अकाउंट हैक हुआ है।” यह घटनाक्रम दिखाता है कि किस तरह तेजी से सूचनाएं बदल रही हैं और डिजिटल माध्यमों पर सच्चाई और अफवाहों के बीच की रेखा धुंधली हो रही है।