Bihar Crime : पटना में शराब तस्करों का अनोखा कारनामा देखकर हैरान रह गयी पुलिस, पिकअप के तहखाने से लाखों रूपये की शराब किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : पटना में शराब तस्करों का अनोखा कारनामा देखकर ह

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आये दिन शराब तस्कर नए नए हथकंडे अपना कर शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस को भारी सफलता मिली है। 

दरअसल आज मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में एक खाली पिकअप से लाखों की शराब जप्त की गई। हाथीदह के एडिशनल एसएचओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मद्य निषेध इकाई की सूचना पर एक खाली पिकअप को हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पकड़ा गया। उसने भागने की कोशिश की तो घेरकर कर उसे थाना लाया गया। 

ऊपर से तो सब कुछ खाली-खाली सा था। लेकिन जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो पिकअप में लोहे की चादर से कई तहखाना बनाए गए थे। जिसे खोलने पर लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। यह शराब झारखंड से लाई जा रही थी और बेगूसराय में तस्करों द्वारा खपाने की तैयारी की जा रही थी।

पटना से विकास की रिपोर्ट