Bihar Politics: महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा कल से होगी शुरु, तेजस्वी ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, राहुल के साथ दिखाएंगे दम

Bihar Politics: महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा कल से शुरु होने वाली है। तेजस्वी ने इसके लिए कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। कल से राहुल तेजस्वी दम दिखाएंगे।

 vote rights yatra
vote rights yatra campaign song- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जिसका विपक्ष पुरजोर से विरोध कर रहा है। विपक्ष सत्ता पक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा था। वोट चोरी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर रहा है और इसी कड़ी में विपक्ष कल यानी  17 अगस्त से जनता के बीच में जाने वाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता वोट अधिकारी यात्रा पर निकलेंगे। 

कैंपेन सॉन्ग लॉन्च 

वोट अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस-राजद एक्शन मोड में है। वहीं तेजस्वी यादव ने इसको लेकर कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो ट्विट कर लोगों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में वोट अधिकार यात्रा में शामिल हो। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं। तेजस्वी ने बताया कि कल बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी।

तानाशाहों का सामना जरुरी 

महागठबंधन के कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी को अलख और सजग बताया गया है। सॉन्ग में किसी की वोट ना कटे और लोकतंत्र की जोत ना बुझे इस लिए तानाशाहों का सामना करना जरुरी है। तेजस्वी ने सभी से अपील किया है कि सभी जनता वोट अधिकार यात्रा में शामिल हो। बता दें कि, विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है और वोटरों के नाम को काट रहा है। तेजस्वी-राहुल लगाता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी वोट की चोरी कर बिहार विधानसभा को जीतने की कोशिश कर रही है। वहीं अपनी बातों को लेकर कल सासाराम से विपक्ष वोट अधिकार यात्रा शुरु करेगा।

यात्रा रूट व कार्यक्रम

17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत

18 अगस्त: औरंगाबाद

19 अगस्त: गया, नालंदा

20 अगस्त: ब्रेक

21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय

22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर

23 अगस्त: कटिहार

24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया

25 अगस्त: ब्रेक

26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी

27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर

28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी

29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान

30 अगस्त: छपरा, आरा

31 अगस्त: ब्रेक

1 सितंबर: पटना में समापन (गांधी मैदान)

यात्रा का उद्देश्य

बता दें कि, विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरेगी और बीच में 3 दिन का ब्रेक होगा। इस यात्रा का उद्देश्य SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा कथित गड़बड़ी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना। वहीं 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय हुई थी।