Bihar News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस छापेमारी में 13 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त
Bihar News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मनेर के रामपुर घाट से 13 हजार सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया है। इस छापेमारी के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया...

Bihar News: बिहार में अवैध खनन का कारोबार जारी है। पुलिस के तमाम दबिश के बाद भी तस्कर अबैध बालू की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया है। दरअसल, खनन विभाग की टीम ने रविवार को मनेर के रामपुर घाट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 13 हजार सीएफटी अवैध बालू भंडारण जब्त किया।
10 लाख रुपए आंकी गई कीमत
जब्त बालू की कीमत बाजार में 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। फिलहाल विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि जब्त बालू किसका है। इस मामले में मनेर थाने में केस दर्ज कराया जाएगा। खनन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामपुर घाट के पास नाव से बालू उतारकर अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। इसी आधार पर रविवार को खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में बालू जब्त किया।
सोन नदी में नाव के जरिए हो रहा अवैध खनन
खनन इंस्पेक्टर गोविंद कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि रामपुर गंगा घाट के पास नाव से बालू लाकर कई जगहों पर अवैध रूप से जमा किया गया था। कार्रवाई के दौरान करीब 13 हजार सीएफटी बालू जब्त हुआ। जानकारी के मुताबिक सोन नदी से नाव के जरिए अवैध बालू परिवहन लगातार जारी है। भोजपुर के कोइलवर से मनेर तक नाविक खुलेआम नदी से बालू निकालकर घाटों तक पहुंचा रहे हैं और बेच रहे हैं।
मनेर घाट पर पुलिस तैनाती
पहले खनन रोकने के लिए रामपुर घाट के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन वर्तमान में तैनाती नहीं होने से अवैध खनन बेरोकटोक जारी है। मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने भी माना कि अभी घाट पर पुलिस की तैनाती नहीं है, जिससे खनन पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है। लगातार कार्रवाई के बावजूद नदी में अवैध बालू खनन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।