PATNA - गुरुवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में राजू कुमार सिंह ने पर्यटन मंत्री पद का पद्भार ग्रहण किया। मंत्री का स्वागत पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा, प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम नंदकिशोर सहित विभागीय पदधिकारियों ने किया। कार्यालय कक्ष में पद्भार ग्रहण करने के उपरांत मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। पर्यटकों को परिभ्रमण में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनकी संख्या लगातार बढ़े, इस हेतु सरकार प्रयत्नशील रहेगी। मैं स्वयं भी जब एक पर्यटक के रूप में कहीं जाता हूं तो मुझे क्या सुविधाएं चाहिए? क्या समस्याएं होती है? क्या मूलभूत आवश्यकताएं होती है, इसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग को बेहतर बनाने का काम करेंगे। पर्यटन विभाग लगातार इस दिशा में कार्यशील भी है।
विदेश में मिले अनुभव का करेंगे इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति यात्रा के मध्य पर्यटन विभाग से जुड़ी बहुत सारी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, उन सभी योजनाओं को ससमय शुरू कर उसे यथाशीघ्र पूर्ण करने की जिम्मेवारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी विदेशों में कई साल तक अध्ययन के क्रम में निवास किया हूं, उस दौरान वैश्चिक पर्यटन को नजदीक से जाना और समझा हूं, उस अनुभव को राज्य में पर्यटन विभाग के कार्यों की बेहतरी के लिए उपयोग में लाऊंगा।
पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने की तैयारी
उन्होंने कहा कि यह आम धारणा है कि बिहार में पर्यटक कम आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। गत वर्ष ही करोड़ो पर्यटक बिहार पहुंचे थे। यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटक रूक कर सुखद अनुभूति महसूस कर रहे हैं। पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं है। पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों की बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग एवं यात्रा परिभ्रमण आनंदमय हो, इस दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार