Patna News: पटना से रहस्यमय तरीके से लापता राइस मिल मालिक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Patna News: पटना के बिहटा इलाके से राइस मिल मालिक शंकर सिंह रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला, परिवार को अनहोनी की आशंका है।

Patna News: पटना से रहस्यमय तरीके से लापता राइस मिल मालिक, त

बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया चौक से राइस मिल चलाने वाले व्यवसायी शंकर सिंह तीन दिनों से लापता हैं। 40 वर्षीय शंकर सिंह गुरुवार को घर से पटना जाने की बात कहकर निकले थे। वे पहले सिकरिया चौक स्थित अपने राइस मिल पर गए, लेकिन उसके बाद अचानक उनका कोई अता-पता नहीं चला। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताने लगा।

परिजनों ने गुमशुदगी की आशंका में थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। भाई राकेश कुमार सिंह की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर बिहटा थाने में केस दर्ज किया गया है।

तकनीकी सेल जुटी, पर कोई ठोस सुराग नहीं

थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि कारोबारी शंकर सिंह की गुमशुदगी की जांच चल रही है। बिहार पुलिस की तकनीकी टीम को भी लगाया गया है ताकि मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स से कोई सुराग मिल सके।

पुलिस ने राइस मिल के कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

परिजनों को शंकर सिंह के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Editor's Picks