अशोक धाम में शुरू हुई मोरारी बापू की राम कथा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंसा पर खूब बोले

3 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाली राम कथा के शुभारंभ के पूर्व मुरारी बापू ने अशोक धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

Morari Bapu's Ram Katha at Ashok Dham
Morari Bapu's Ram Katha at Ashok Dham- फोटो : news4nation

Morari Bapu : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राम कथा वाचक संत मुरारी बापू की राम कथा का शुभारंभ शनिवार को लखीसराय जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अशोक धाम मंदिर परिसर में हुआ.  3 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाली राम कथा के शुभारंभ के पूर्व मुरारी बापू ने अशोक धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. वहीं लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने मोरारी बापू को जिला प्रशासन की ओर से अभिनंद किया. 


अशोक धाम में राम कथा को इस जिले में हो रहा इस प्रकार का पहला धार्मिक आयोजन है. आयोजन को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां एक साथ करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार और सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. 


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर चिंता 

वहीं शुक्रवार को बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान, मोरारी बापू से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंसा की खबरों के बारे में पूछा गया. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हालात बहुत दुखद और दर्दनाक हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग लेवल पर कोशिशें की जा रही हैं और समुदायों के बीच शांति और आपसी समझ की अहमियत पर ज़ोर दिया.  


BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

मोरारी बापू का पटना एयरपोर्ट पर बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सरावगी ने बाद में सोशल मीडिया पर स्वागत की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि आदरणीय संत का स्वागत करना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बिहार में मोरारी बापू की मौजूदगी लोगों में आध्यात्मिक जागरूकता, पॉजिटिव एनर्जी और मानसिक शांति लाएगी. उनके अनुसार, अशोक धाम में राम कथा नैतिक मूल्यों को मजबूत करने और लोगों को भगवान राम के दिखाए गए नेकी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगी.

कमलेश की रिपोर्ट