Bihar News: मोतिहारी में BDO-CO आमने-सामने, सीओ ने मतदाता कर्मियों के साथ किया दुर्व्यवहार, डीएम के पास पहुंचा मामला

Bihar News: मोतीहारी में बीडीओ-सीओ आमने-सामने हो गए हैं। प्रखंड अंचल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सीओ ने अपना हक जताते हुए मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है। बीडीओ ने सीओ पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है।

BDO-CO आमने-सामने
BDO-CO आमने-सामने- फोटो : social media

Bihar News:  मोतीहारी के मधुबन प्रखंड में बीडीओ और सीओ के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। पंचायत उपचुनाव की ड्यूटी के दौरान सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता पर बीडीओ रजनीश कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है। बीडीओ ने इस बाबत जिला अधिकारी को एक लिखित पत्र भेजा है।

बीडीओ-सीओ में टकराव 

मामला प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग पार्टी के योगदान से जुड़ा है। जहां मतदान संबंधी तैयारियां चल रही थीं। बीडीओ के मुताबिक, सीओ ने इस स्थान को ‘अंचल की जमीन’ बताते हुए मतदान कर्मियों को वहां से हटाने का प्रयास किया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इसके साथ ही सीओ पर ईवीएम कमीशनिंग की जिम्मेदारी से भी अनुपस्थित रहने का आरोप है।

बीडिओ का आरोप 

बीडीओ का कहना है कि सीओ को बज्रगृह प्रभारी नियुक्त किया गया था। लेकिन सीओ ने आदेश की प्रति ही वापस लौटा दी। बीडीओ ने पत्र में लिखा है कि सीओ का रवैया पूरी तरह असहयोगात्मक रहा है। जिससे चुनावी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में बताया गया कि पहले ग्राउंड फ्लोर को बज्रगृह और मतगणना स्थल के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन सीओ के विरोध के कारण अब प्रथम तल के हॉल को चिह्नित करना पड़ा है।

डीएम से कार्रवाई की मांग 

इस मामले को लेकर मधुबन प्रखंड में चर्चा का माहौल गर्म है। अधिकारी स्तर पर इस टकराव ने न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पंचायत उपचुनाव की निष्पक्षता और व्यवस्था पर भी असर डालने की आशंका जताई जा रही है। अब देखना होगा कि डीएम इस पत्र पर क्या कार्रवाई करते हैं।