MP Police In Bihar: MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला, पटना से गिरफ्तार हुआ बाहुबली, बिहार में छिपा था परीक्षा माफिया

MP Police In Bihar: मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षी बहाली प्रक्रिया में धांधली मामले में फरार परीक्षा माफिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाहुबली को पटना से गिरफ्तार किया गया है। जानिए पूरा घटनाक्रम, ठगी की रकम और गिरफ्तारी की प्रक्रिया।

Bihar news
बिहार पहुंची MP की पुलिस - फोटो : social media

MP Police In Bihar: MP पुलिस के आरक्षी बहाली प्रक्रिया में धांधली मामले में मध्य प्रदेश की पुलिस बिहार पहुंची। पटना में थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक धांधली में शामिल परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार परीक्षा माफिया ने दर्जनों अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षी बहाली प्रक्रिया में पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार चल रहा था।

मामला सामने आते ही MP पुलिस ने कोतवाली थाना में दर्ज मामले की तहकीकात शुरू की जिसमें एक परीक्षा माफिया का नाम सामने आया और उसे ढूंढ कर गिरफ्तार करने बिहार के पटना जिले में पहुंची ।बताया जा रहा है कि बिहार के टेकारी निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाहुबली पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित काजीपुर इलाके में एक निजी लॉज में छिप कर रह रहा था। 

MP पुलिस ने आरोपित का पता लगाया 

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से MP पुलिस ने आरोपित का पता लगाया और कदमकुआं थाना पुलिस के सहयोग से धर्मेंद्र उर्फ बाहुबली को गिरफ्तार किया है।MP पुलिस ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को अपने साथ लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है।दरअसल MP से सड़क मार्ग के रस्ते MP की चार सदस्यीय पुलिस टीम पटना बुधवार को पहुंची थी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट