नीट छात्रा मौत कांड: 'पुलिस पर भरोसा नहीं, राजद ने की CBI जांच की मांग, तेजस्वी बोले- 'बिहार में कानून का नहीं, अपराधियों का राज'
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए
Patna - पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि रसूखदार दोषियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके।
डॉ. संजीव कुमार का बड़ा आरोप: 'पुलिस प्रशासन पर नहीं रहा भरोसा'
इस बीच, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। पटना एसएसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमें यहाँ के पुलिस प्रशासन पर कतई भरोसा नहीं है। यदि उन्हें निष्पक्ष जांच करनी होती, तो घटना के पहले दिन से ही कार्रवाई की गई होती।" उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गुमराह कर रही है और बिना सीबीआई जांच के न्याय संभव नहीं है।
प्रशासनिक रिपोर्ट पर सवाल: 'पोस्टमार्टम से पहले ही डॉक्टर बन गई पुलिस'
राजद नेताओं ने पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में छात्रा की मौत को 'फूड पॉइजनिंग' बताने पर कड़ा एतराज जताया। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही पुलिस अधिकारियों ने किस आधार पर मौत का कारण तय कर दिया? उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी खुद ही 'फॉरेंसिक एक्सपर्ट' बन रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से रसूखदारों को बचाने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
छात्रावासों की सुरक्षा और पंजीकरण पर मांग
डॉ. संजीव कुमार ने इस घटना के बाद पटना में चल रहे निजी गर्ल्स हॉस्टल के मानकों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने मांग की कि राज्य के हर गर्ल्स हॉस्टल का जिला प्रशासन के पास अनिवार्य रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और वहां सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस मुख्यालय से होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने डीजीपी से भी बात की है और जल्द ही ठोस कार्रवाई की अपेक्षा है।
'अमीर-गरीब की लड़ाई': राजद ने दिया आंदोलन का संकेत
राजद का कहना है कि यह लड़ाई अब केवल एक छात्रा की मौत की नहीं, बल्कि बिहार के गरीब परिवारों के सम्मान की लड़ाई बन गई है। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार गरीब है, जबकि आरोपी रसूखदार हैं, इसी कारण पुलिस का रवैया उदासीन रहा। तेजस्वी यादव ने भी संकेत दिए हैं कि यदि जल्द ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई और मामला सीबीआई को नहीं सौंपा गया, तो राजद पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करेगा।
रंजन कुमार की रिपोर्ट