बक्सर-पटना के बीच नए फास्ट पैसेंजर की घोषणा, कल से शुरू होगा परिचालन, जानें टाइम टेबल

बक्सर-पटना के बीच नए फास्ट पैसेंजर की घोषणा, कल से  शुरू होग

Patna - बक्सर से  पटना आने के लिए रेलवे ने नई फास्ट पैसेंजर शुरू करने  की घोषणा की है। जिसका परिचालन कल से किया जाएगा। सप्ताह में चलनेवाले इस ट्रेन का रेलवे ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार इस फास्ट पैसेंजर ट्रेन  का नंबर 53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर होगा. वहीं, वापसी में यह 53201 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर के नाम से दौड़ेगी। 

बक्सर से सुबह 6.30 बजे होगी रवाना

रेलवे की तरफ से जारी समय सारिणी के मुताबिक, 53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर सुबह 6:30 बजे बक्सर से रवाना होगी. यह डुमरांव, रघुनाथपुर, बिहिया, आरा, कुल्हड़िया, बिहटा और दानापुर होते हुए सुबह 9:10 बजे पटना स्टेशन पहुंच जाएगी। कम ठहराव की वजह से यह ट्रेन कम समय में अपना सफर पूरा करेगी

पटना से शाम में होगी  रवाना

इसके बाद वापसी में 53201 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर शाम 5:45 बजे पटना से चलकर उन्हीं स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 8:35 बजे बक्सर पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) अपनी सेवा देगी.  इसका प्राथमिक रखरखाव पटना/दानापुर में किया जाएगा।

इस नई ट्रेन से दैनिक यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा, जो नौकरी, पढ़ाई और अन्य कार्यों के लिए नियमित रूप से पटना आते-जाते हैं. यह आरा, बक्सर और डुमरांव क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का एक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी.