Toll tax - एक अप्रैल से चुकाना होगा बढ़ा टॉल टैक्स, जानें 24 घंटे के लिए कितना करना होगा भुगतान
Toll tax - देश भर के टोल नाकों पर एक अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो रही है। राजधानी पटना के टोल नाकों पर भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। नई दरों में छोटे कमर्शियल वाहनों को 24 घंटे के लिए 210 रुपए खर्च करने होंगे।

Patna city - पटना बख्तियारपुर लेन पर दीदारगंज स्थित टॉल से गुजरने वाले वाहनों को एक अप्रैल से अधिक टॉल चुकाना होगा. टॉल के प्रबंधक प्रभाकर सिंह की मानें तो टॉल टैक्स में तीन से साढ़े तीन फीसदी वृद्धि की है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से निर्गत आदेश के आलोक में हल्के वाहन के लिए 140 रुपये, 24 घंटे के लिए 210 रुपये और मासिक पास चार हजार 615 रुपये की सुविधा पर उपलब्ध होगी. इसी तरह हल्के व्यवसायिक वाहन के लिए 210 रुपये, 24 घंटे को 315 रुपये और मासिक सात हजार 40 रुपये वसूले जायेगे.
इसी प्रकार ट्रक व बस के लिए 425 रुपये, 24 घंटे को 635 रुपये और मासिक 14 हजार 115 रुपये देना होगा. इसी प्रकार से भारी मशीन व तीन से छह एक्सल वाले वाहन का टैक्स 640 रुपये, 24 घंटे में 960 रुपये और मासिक में 21 हजार 340 रुपये देना होगा. इसी में टॉल क्षेत्र के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वाहन मालिकों को भी मासिक टॉल टैक्स 350 रुपये देना होगा।
रजनीश की रिपोर्ट