Bihar Teacher News: गुरु जी के लिए कष्टकारी बनी स्कूलों की नई टाइमिंग, हांफते- हाफंते पहुंच रहे स्कूल, पहले दिन 42 हजार से अधिक शिक्षक हुए लेट

Bihar Teacher News: राज्यों में स्कूलों की नई टाइमिंग लागू की गई है, जिससे शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इस बदलाव के कारण हजारों शिक्षक पहले दिन ही लेट पहुंचे..

Bihar Teacher News
गुरु जी के लिए कष्टकारी बनी स्कूलों की नई टाइमिंग- फोटो : social Media

Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी स्कूलों की नई टाइमिंग ने शिक्षकों और छात्रों के लिए कई समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। 7 अप्रैल 2025 से लागू इस नए समय सारणी के अनुसार, सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। यह बदलाव गर्मी को देखते हुए किया गया है ताकि बच्चे और शिक्षक दोपहर की तीव्र गर्मी से बच सकें। हालांकि, इस परिवर्तन ने शिक्षकों के लिए कई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं।

नई टाइमिंग के कारण शिक्षकों को सुबह जल्दी उठना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अपनी दिनचर्या शुरू करने में कठिनाई हो रही है। रिपोर्टों के अनुसार, पहले दिन ही बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूल देरी से पहुंचे। बिहार के 42,221 शिक्षकों ने समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए, जबकि 83,539 शिक्षकों ने तो उपस्थिति तक दर्ज नहीं कराई। भागलपुर जिले में भी स्थिति समान थी, जहां 2,320 शिक्षकों ने अटेंडेंस नहीं बनाई और 12,320 शिक्षकों ने देरी से उपस्थिति दर्ज कराई।

गर्मी और लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया था कि सुबह का समय बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए बेहतर होगा। लेकिन इस नए समय में बदलाव से शिक्षक और बच्चे दोनों ही परेशान नजर आ रहे हैं, 

Nsmch

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या की जांच शुरू कर दी है कि शिक्षक क्यों देरी से पहुंचे या अटेंडेंस क्यों नहीं बनाई। यह स्पष्ट है कि नई टाइमिंग का कार्यान्वयन सही तरीके से नहीं हो पाया है 

नई टाइमिंग के अनुसार, स्कूलों का समय बदल गया है। यह परिवर्तन शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। नई टाइमिंग के कारण शिक्षकों की लेट आने की समस्या गंभीर बन गई है, दौड़े-दौड़े गुरुजी स्कूल पहुंच रहे