Bihar Sarkari Naukri: बिहार में चुनाव से पहले बंपर बहाली, सीएम नीतीश ने खोला पिटारा, जानिए किस विभाग में होगी कितनी नियुक्तियां

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बंपर बहाली निकाली गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 15 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया है।

सरकारी नौकरी
बिहार में बंपर बहाली - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri:  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य में कुल 15,628 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें से 11,244 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी। विभागीय मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि इस पहल से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा।

युवाओं को बड़ी सौगात 

राज्य में पिछले दस वर्षों में शहरीकरण की रफ्तार तेज हुई है। 2011 की जनगणना में जहां शहरी आबादी 10.87% थी, वह अब बढ़कर 15.25% हो गई है। इसी अवधि में नगर निकायों की संख्या 142 से बढ़कर 264 हो चुकी है। बढ़ते शहरी क्षेत्रों के कामकाज और मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने विभिन्न शाखाओं में नए पदों का सृजन किया है।

किन विभागों में कितने पद?

सीएमडी, जीआईएस और ड्राफ्ट्समैन के 246 पद, विधि सहायक, सहायक पदाधिकारी और विधि पदाधिकारी के 263 पद, कार्यपालिका पदाधिकारी के 59 पद,नगर प्रबंधक के 26 पद, सहायक टाउन प्लैनिंग परीक्षा के 107 पद (36 अभी रिक्त), सहायक नगर पालिका योजना पदाधिकारी व नगर पालिका योजना पदाधिकारी के 62 पद, बिहार एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 893 पद पर नियुक्ति होगी। 

युवाओं को रोजगार

सरकार का कहना है कि इन नियुक्तियों से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं शहरी अवसंरचना, जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतों को और प्रभावी तरीके से लागू करने में मदद होगी। बता दें कि चुनाव से पहले लगातार बड़े पैमाने पर बहाली निकाली जा रही है। युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।