Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पटना में एक आधुनिक आईटी टावर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यह टावर गर्दनीबाग-खगौल रोड पर बनेगा और इसके निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
निवेश प्रस्तावों के बाद आईटी टावर का फैसला
बिहार सरकार को पिछले वर्ष नई आईटी नीति लागू करने के बाद 40 से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस बढ़ती रुचि को देखते हुए सरकार ने आईटी टावर बनाने की दिशा में कदम उठाया है। भवन निर्माण विभाग के अनुसार राज्य सरकार आईटी सेक्टर में निवेश को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है।
आईटी निवेशकों को मिलेंगी रियायतें
नीतीश सरकार की नीति के तहत यदि कोई कंपनी आईटी सेक्टर में 100 करोड़ रुपये का निवेश करती है तो उसे 70 प्रतिशत तक की छूट या अन्य लाभ दिए जाएंगे। इस नीति के प्रभावी होने के बाद से बिहार में आईटी सेक्टर में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पहले चरण में 3.80 एकड़ जमीन चिह्नित
आईटी टावर के निर्माण के पहले चरण के लिए गर्दनीबाग-खगौल में 3.80 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। अब सरकार इस भवन की बेहतरीन डिजाइन तैयार करने के लिए योग्य कंपनियों की तलाश कर रही है।
आईटी टावर में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित आईटी टावर में आधुनिक ऑफिस स्पेस, कांफ्रेंस हॉल, फिटनेस सेंटर, टेबल टेनिस और बिलियर्ड हॉल जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा 50 लोगों की क्षमता वाला कैफेटेरिया, क्रेच रूम और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।
निर्माण प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
भवन निर्माण विभाग ने डिजाइन कॉन्सेप्ट के लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया है। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक आईटी टावर के निर्माण कार्य की शुरुआत होने की संभावना है।