अमित शाह से सुबह सुबह मिले सीएम नीतीश, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में सियासी हलचल तेज, कई बड़े फैसलों की उम्मीद
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी दलों के दो नेताओं नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को बिहार चुनाव के पहले अहम सियासी गतिविधि के रूप देखा जा रहा है.

Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह एक शिष्टाचार मुलाकात रही जिसे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बेहद अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि अमित शाह एक दिन पहले ही बुधवार देर शाम पटना आए हैं. वे गुरुवार को बिहार में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी दलों के दो नेताओं नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को बिहार चुनाव के पहले अहम सियासी गतिविधि के रूप देखा जा रहा है. अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा आदि मौजूद रहे.
सीट बंटवारे पर फंसा है पेंच
एनडीए के घटक दलों में अभी तक सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बनी है. सूत्रों के अनुसार, जेडीयू को लगभग 102‑103 सीटों, बीजेपी को 101‑102 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. चिराग पासवान की LJP (Ram Vilas) के लिए 25‑28 सीटें, जीतन राम मांझी की HAM को 6‑7 सीटें, और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4‑5 सीटें मिलने की चर्चा है. हालांकि चिराग पासवान ने 40 से ज्यादा सीटें की मांग की है, लेकिन यह संभावना है कि वह इस संख्या से समझौता करेंगे क्योंकि भाजपा और जदयू उन्हें इतनी सीटें देने की तैयारी में नहीं है.
शाह-नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
पटना के एक होटल में हुई नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात में मुख्य रूप से सीट बंटवारा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. इसमें अक्टूबर के पहले सप्ताह में एनडीए की ओर से बड़ी घोषणा होने की संभवाना है. उसके पहले अमित शाह और नीतीश कुमार सहित भाजपा-जदयू के शीर्ष नेता आपसी सामंजस्य के साथ अन्य घटक दलों को भरोसे में लेकर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देंगे.
2020 से बेहतर प्रदर्शन की रणनीति
2020 में बिहार विधानसभा (243 सीटें) के चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें जीती थीं, जिसमें बीजेपी ने 74 सीटें और JDU ने 43 सीटें जीती थीं। वहीं सहयोगी दलों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM-Secular) को 7 सीटें मिली थीं और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मौका मिला था। वहीं इस बार चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है जबकि सहनी अब अलग हो चुके हैं. ऐसे में एनडीए की कोशिश वर्ष 2020 से बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाने की है. इसमें अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.