Bihar News: पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार होगा नीतीश कुमार का शपथग्रहण, डीएम-एसपी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश
Bihar News: पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस-प्रशासन की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं।
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में जहां एनडीए की प्रचंड लहर देखने को मिली, वहीं अब नई सरकार के गठन को लेकर पटना में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरु
बता दें कि, पटना के गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। इसे लेकर सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम, एसएसपी सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। समारोह के दौरान सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की जा रही है।
पीएम सीएम होंगे शामिल
अधिकारियों ने मैजिस्ट्रेटों और पुलिस बल को आवश्यक निर्देश देते हुए उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट कीं। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा घेरा बढ़ाने, यातायात नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट और भीड़ प्रबंधन पर अधिकारियों के बीच विस्तृत चर्चा जारी है।
पटना डीएम ने दिए कई निर्देश
प्रशासन का प्रयास है कि पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस-प्रशासन की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट