बिहार में प्रचंड जीत के लिए नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद, पीएम मोदी सहित एनडीए के नेताओं को दिया जीत का श्रेय
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझान अब रिजल्ट में बदलने लगे हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है। जिसके बाद अब एनडीए के नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने इस जीत के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। साथ ही नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेताओं की एकजुटता की तारीफ की। वहीं अब नीतीश कुमार ने इस शानदार जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।
बिहार चुनाव में मिल रही शानदार जीत के बाद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बिहार की जनता का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है।
बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है।
इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।