नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न ! जीतन राम मांझी का दावा - पीएम मोदी सबको चौकाएंगें

नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जदयू नेता केसी त्यागी की मांग के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.

Nitish Kumar will be awarded the Bharat Ratna
Nitish Kumar will be awarded the Bharat Ratna- फोटो : news4nation

Nitish Kumar Bharat Ratna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समर्थन किया है. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी की ओर से इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र के बाद मांझी ने इसके समर्थन में बयान जारी किया है. मांझी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में नीतीश कुमार को भारत रत्न के लिए उपयुक्त बताया.  उन्होंने लिखा, 'भारत रत्न नीतीश कुमार जी… ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा ना। हमें पुर्ण विश्वास है कि अपने फ़ैसले से सबको चौंका देने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न से नवाज़े जाने का फ़ैसला कर एक बार फिर से सबको चौकाएंगें। भारत रत्न नीतीश कुमार…'


जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के. सी. त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग की है। 8 जनवरी 2026 को लिखे इस पत्र में त्यागी ने 30 मार्च 2024 के उस ऐतिहासिक दिन का स्मरण कराया है, जब केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा था। 


नीतीश कुमार इस सम्मान के योग्य हैं

के. सी. त्यागी ने अपने पत्र में लिखा है कि जिस तरह चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर ने किसानों, शोषितों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए सार्थक प्रयास किए, उन्हीं आदर्शों को नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को "समाजवादी आंदोलन का बचा हुआ अनमोल रत्न" बताते हुए कहा कि वे इस सर्वोच्च सम्मान के पूरी तरह योग्य हैं। 


करोड़ों लोगों की ओर से की गई प्रार्थना

पत्र में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि इतिहास में पहले भी कई नायकों को उनके जीवित रहते यह सम्मान मिल चुका है। त्यागी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' से नवाजा जाए, ताकि समाज के प्रति उनके योगदान को इतिहास में उचित स्थान मिल सके।


मांझी ने भी किया समर्थन 

त्यागी की मांग के समर्थन में मांझी ने नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग कर दी. दरअसल, जीतन राम मांझी बिहार की सियासत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में एक हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि सीएम पद से हटाए जाने के बाद मांझी ने जदयू से अलग होकर अपनी अलग पार्टी का गठन किया. बावजूद इसके वे एनडीए का हिस्सा हैं और उनके बेटे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री हैं. अब मांझी ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए उनके लिए भारत रत्न की मांग का समर्थन किया है.