Bihar Land: अब रजिस्ट्री दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं,बिहार सरकार का बड़ा कदम

Bihar Land:बिहार के सभी निबंधन कार्यालय अब हाईटेक निगरानी के दायरे में आ चुके हैं।अब रजिस्ट्री दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है।

Bihar Land
चोरी पर लगेगा लगाम!- फोटो : social Media

Bihar Land:बिहार के सभी निबंधन कार्यालय अब हाईटेक निगरानी के दायरे में आ चुके हैं। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने एक बड़े कदम के तहत राज्य भर के 140 जिला अवर निबंधन कार्यालयों और 9 प्रमंडलीय कार्यालयों को सीसीटीवी कैमरों की नजर में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस फैसले के पीछे की वजह साफ है  अभिलेखों की चोरी, आगजनी और भ्रष्टाचार पर नकेल कसना।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, 125 कार्यालयों में कैमरे ऑनलाइन हो चुके हैं, जिससे हर गतिविधि सीधे राज्य मुख्यालय की स्क्रीन पर नजर आ रही है। अब निबंधन कार्यालयों का हर कोना — इजलास, प्रतीक्षालय, अभिलेखागार  कैमरे की पैनी नजर में रहेगा।

पटना, भागलपुर, बेतिया, बेगूसराय, आरा, औरंगाबाद जैसे करीब तीन दर्जन प्रमुख जिला कार्यालयों में 18 से 20 हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं, छोटे स्तर के अवर निबंधन कार्यालयों में भी 12 से 14 कैमरे लगाए गए हैं। खास बात यह है कि अभिलेखागार — जहां जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं — अब पूरी तरह से निगरानी में होंगे।

यह फैसला हाल के महीनों में सामने आई कुछ चौंकाने वाली घटनाओं के बाद लिया गया है, जिनमें अभिलेख चोरी, सेंधमारी और आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में यह डिजिटल सुरक्षा कवच भविष्य की किसी भी अनहोनी को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।

अब तक 88 कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 60 कार्यालयों में काम प्रक्रियाधीन है। जैसे-जैसे यह योजना पूर्णता की ओर बढ़ रही है, जनता को भी उम्मीद है कि अब निबंधन की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होगी।