Railway news - अब नई दिल्ली नहीं जाएगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसी ट्रेन, जानें शेड्यूल और टाइम, इस तारीख से होगा लागू

Railway news -रेलवे ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसी ट्रेन के रूट में बदलाव किया है. यह ट्रेनें अब नई दिल्ली नहीं जाएगी। रेलवे ने इन ट्रेनों का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

Railway news - अब नई दिल्ली नहीं जाएगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

Patna - नई दिल्ली जाने के लिये बिहार की महत्वपूर्ण ट्रेन में शामिल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस  से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुरी से नई दिल्ली तक चलनेवाली इस ट्रेन को रेलवे ने नया फैसला लिया है। जिसके अनुसार 12801-12802 पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अब नई दिल्ली स्टेशन नहीं नहीं जाएगी। आगामी 18 अगस्त से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन तक होगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। 

.रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12801पुरी - न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन तक होगा और यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन अहले सुबह 03:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 20 अगस्त से आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन से होगा।

यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रात 10:50 बजे पुरी के लिए रवाना होगी। रेलवे ने यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर बढ़ते दबाव और प्लेटफॉर्म की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रात 10:50 बजे पुरी के लिए रवाना होगी। रेलवे ने यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर बढ़ते दबाव और प्लेटफॉर्म की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

सहरसा गरीब रथ भी नहीं जाएगी नई दिल्ली

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के अलावा सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12203/12204) के ठहराव में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन में नहीं रुकेगी। इसके बजाए दिल्ली स्टेशन पर रुकेगी।  17 अगस्त 2025 से अमृतसर से सहरसा जाने वाली गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस नए रास्ते से चलेगी। यह ट्रेन आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, और साहिबाबाद के रास्ते जाएगी। यह दिल्ली स्टेशन पर सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी और 11:05 बजे आगे के लिए रवाना होगी। पहले यह ट्रेन आदर्श नगर दिल्ली, नई दिल्ली, तिलक ब्रिज, और साहिबाबाद के रास्ते चलती थी।

इसी तरह, 18 अगस्त 2025 से सहरसा से अमृतसर जाने वाली गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस भी नए मार्ग से चलेगी। यह साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली और आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी और 2:10 बजे आगे के लिए रवाना होगी। पहले यह साहिबाबाद, तिलक ब्रिज, नई दिल्ली, और आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलती थी। यह बदलाव यात्रियों के लिए सफर को और सुविधाजनक बनाएगा।