1799 दारोगा की नियुक्ति के लिए आदेश जारी, जल्द जारी होगा विज्ञापन, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
बिहार की नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 1799 दारोगा की भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए आज सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना जारी कर दी गई है।

Patna - बिहार की राजधानी पटना में एक दिन पहले पुलिस की लाठियां दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग करनेवाले अभ्यर्थियों पर कहर बनकर टूट रही थी। वहीं आज गांधी मैदान थाना में 1500 के करीब अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब इतना सब करने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने आखिरकार इन अभ्यर्थियों की मांग को पूरा करने का फैसला लिया है।
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए दारोगा भर्ती के लिए अधियाचना जारी कर दी है। जारी अधियाचना के अनुसार 1799 दारोगा की भर्ती की जानी है। जिसके लिए अधियाचना जारी होने के बाद बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन का प्रकाशन कर दिया जाएगा। बीपीएसएसी के ओएसडी किरण कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
राजधानी पटना में कल हजारों की संख्या में दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज गांधी मैदान थाना क्षेत्र में इस मामले को लेकर एक बड़ी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। इस FIR में 9 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 1000 से 1500 अज्ञात पुलिस अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं और कई कोचिंग संचालकों को भी आरोपी बनाया गया है।
report - vandana sharma