Paras Hospital Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में शूटरों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक बरामद,पटना में यहां छोड़ कर हुए थे फरार

N4N डेस्क :राजधानी पटना में विगत गुरुवार यानी 17 जुलाई 2025 को सुबह सबेरे एक दुस्साहसिक गैंगवार में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को जो पारस अस्पताल में इलाजरत था को पांच शूटरों ने अस्पताल के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर मार डाला. घटना के बाद कोहराम मच गया और पटना पुलिस और एसटीएफ ने इस खुरेजी की वारदाता में शामिल अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया.तो सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल के कमरा नंबर-209 में जाते दिखे थे. जांच के बाद यह बात सामने आई है कि पांच नहीं कुल छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
जांच में यह बात सामने आई कि सारे अपराधी पारस अस्पताल टहलते हुए आए थे. छह में से पांच शूटर अस्पताल के अंदर घुस गए. छठा बदमाश एक पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट पहने और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे रेकी करता रहा. वह अस्पताल के अंदर नहीं गया और शूटरों के लौटने का सड़क पर ही इंतजार करता रहा और जब वो चंदन मिश्रा को निपटा कर लौटे जश्न मनाता तौसीफ और एक अन्य शूटर को अपनी बाइक पर लेकर फरार हो गया. अब इसी छठे अपराधी की तस्वीर भी सामने आ गई है. इसी बिच मंगलवार को के अहले सुबह आरा के बिहिया इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग हुई, इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
बिहिया थाने की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की गई है. बताया गया कि सुबह करीब पांच बजे बिहिया थानाध्यक्ष, थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ एसटीएफ द्वारा कटिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ थे. उन्हें चिह्नित कर घेरा गया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमे बलवंत कुमार सिंह,पिता-जंगबहादुर सिंह,थाना- चक्की, जिला- बक्सर और रविरंजन कुमार सिंह, पिता- केश्वर सिंह, थाना- बिहिया, जिला- भोजपुर घायल हो गए वही अभिषेक कुमार, पिता- गोपाल प्रसाद, थाना- चक्की, जिला- बक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया .इन तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस को जब्त किया है.
अपराधियों ने पूछताछ के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार अभिषेक को लेकर भोजपुर पुलिस दानापुर पहुची जहाँ उसकी निशानदेहि पर चंदन मिश्रा हत्याकांड में इस्तेमाल एक अपाचे बाइक दानापुर के कैंट एरिया से दोपहर लगभग 1 बजे बरामद की गई है. विदित हो की चन्दन मिश्रा को निपटाने के बाद शुत्रों ने 2 बाइक का इस्तेमाल किया था जिसमे से एक ब्लू कलर की अपाचे बाइक को बरामद कर लिया गया है. वही दुसरे की तलाश जारी है. उल्लेखनीय है की घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक ब्लू कलर की थी.