LATEST NEWS

Patna News: पटना में गंगा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत,3 को बचाया गया,1 लापता, परिवार में कोहराम

Update: पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर 8 युवक गंगा नदी में डूब गए। इनमें से 4 युवकों की मौत हो गई,जबकि 3 को बचा लिया गया और 1 युवक अभी भी लापता है।

river Ganga
गंगा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत- फोटो : social Media

Patna News: पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर 8 युवक गंगा नदी में डूब गए। इनमें से 4 युवकों की मौत हो गई,जबकि 3 को बचा लिया गया और 1 युवक अभी भी लापता है। यह हादसा तब हुआ जब ये युवक टिन के डिब्बे का उपयोग करके वॉलीबॉल खेलने की कोशिश कर रहे थे।युवक गंगा नदी के किनारे वॉलीबॉल खेल रहे थे।खेलते समय उन्होंने टिन के डिब्बों का सहारा लिया ताकि पानी में खेल जारी रख सकें।टिन के डिब्बे अस्थिर होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और सभी युवक पानी में गिर गए।

गंगा नदी की तेज धार और गहराई के कारण वे डूबने लगे।इस हादसे में 4 युवकों की जान चली गई।स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मिलकर 3 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।एक युवक अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।मृतकों की पहचान विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में की गई है। 13 वर्षीय रेहान की खोज के लिए आज भी बचाव अभियान जारी रहेगा। कल, यानी बुधवार को, एसडीआरएफ और गोताखोरों ने लगभग 7 घंटे तक बचाव कार्य किया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के समय पांच दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर स्नान करने गए थे। सचिन, उसके छोटे भाई विशाल, अभिषेक, रजनीश और गोलू पटना कॉलेज के पास यादव लेन स्थित कृष्णा निवास लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। ये सभी गंगा में उतर गए, जबकि गोलू किनारे पर रहा क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था। सभी ने टिन के डिब्बे को वॉलीबॉल बनाकर नदी में खेला।

गोताखोरों को बुलाया गया ताकि लापता युवक को खोजा जा सके।एसडीआरएफ ने 3 घंटे की खोजबीन के बाद अभिषेक और रजनीश की डेड बॉडी को बाहर निकाला  देर शाम विशाल की डेड बॉडी बरामद हुई। शवों को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



Editor's Picks