Bihar Assembly Elections - पटना में चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, शुक्रवार से नॉमिनेशन शुरू, 29 कंपनियां संभालेगी मोर्चा

Bihar Assembly Elections - पटना में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। पटना के सभी छह सीटों के लिए आगामी 10 अक्टूबर से नॉमिनेशन किया जाएगा।

Bihar Assembly Elections - पटना में चुनाव की तैयारी में जुटा

Patna - बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि जिस वक्त से चुनाव के तिथियों की घोषणा हुई उसी वक्त से मॉडल कंडक्ट लग गया है। बिहार विधान सभा चुनाव 2 चरणों में चुनाव आयोग ने रखा है जिसमें पहले चरण में पटना जिले में 6 नवंबर को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न होगी ।पटना जिला के 14 विधान सभा क्षेत्रों में प्रक्रिया पूर्व होगी ।

29 कंपनियों विधि व्यवस्था संधारण के लिए मिले है, 184 लोगो पर लगा CCA

बिहार विधान सभा चुनाव की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पटना ssp कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए शुरुआत में 29 अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है। चुनाव के मद्देनजर और भी कंपनियां मिलेंगी । टाल क्षेत्रों में चुनाव को लेकर हर व्यवस्था की जा रही है।चुनाव की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के कराने की व्यवस्था की गई है। 

पटना जिले के बॉर्डर पर कुल 32 चेक पोस्ट बनाया गया है। जिले के अंदर अलग से चेक पोस्ट रहेंगे। सीसीए के तहत पटना जिले के कुल 184 लोगों के ऑर्डर निकल चुका है ।अन्य कई लोगों का प्रपोजल है जिन्हें  जिले के अंदर और जिले के बाहर के थाने में हाजिरी लगाने को कहा गया है।जो नियमों का उल्लंघन करेंगे इनपर करवाई की जाएगी ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट