Patna news:पटना एयरपोर्ट पर बवाल, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते दिल्ली–पटना इंडिगो फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
Patna news: पटना एयरपोर्ट पर भारी हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2769 को अचानक वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया।..

Patna news: पटना एयरपोर्ट पर भारी हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2769 को अचानक वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट में पटना के लगभग 140 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का कार्यक्रम पटना में होने के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा और पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं मिल सकी। इसी वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को वाराणसी भेज दिया।
फ्लाइट डायवर्ट होने की खबर मिलते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और कहा कि बिना पूर्व सूचना दिए इस तरह डायवर्ट करना यात्रियों के साथ धोखा है।
गुस्साए यात्रियों का कहना था कि कई लोग जरूरी काम से पटना लौट रहे थे, लेकिन उन्हें वाराणसी में उतार दिया गया। इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया था। वहीं, यात्रियों को अब अन्य फ्लाइट्स या सड़क मार्ग से पटना पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल देखने को मिला। कई यात्रियों ने एयरलाइन से मुआवज़े और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।