पूर्व MLC सत्येंद्र कुशवाहा की पुण्यतिथि कल: पटना सिटी में लगेगा 'मेगा हेल्थ कैंप', दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल
भाजपा के पूर्व एमएलसी स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की आठवीं पुण्यतिथि पर कल पटना सिटी में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसमें बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शिरकत करेंगे।
Patna - पटना साहिब के विधायक रत्नेश कुशवाहा ने बताया कि स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की आठवीं पुण्यतिथि को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल, 11 जनवरी को पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दिग्गज नेताओं की होगी मौजूदगी
इस स्वास्थ्य महाशिविर में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल स्वर्गीय कुशवाहा को श्रद्धांजलि दी जाएगी, बल्कि आम जनता को स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच
विधायक रत्नेश कुशवाहा के अनुसार, शिविर में चिकित्सा जगत के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जो मरीजों का निःशुल्क परामर्श और जांच करेंगे। यह आयोजन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बेटे विनीत कुशवाहा ने की सफल बनाने की अपील
स्वर्गीय सत्येंद्र कुशवाहा के पुत्र विनीत कुशवाहा ने स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं से इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता हमेशा जनसेवा के लिए समर्पित रहे और यह शिविर उनकी स्मृतियों को जीवंत रखने का एक प्रयास है।
Report - Rajnish