शिक्षा विभाग का अजीब फैसला: घूस के आरोपों में घिरी आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया प्रखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार

Patna - शिक्षा विभाग एक बार फिर अपने अजीबो-गरीब फैसले को लेकर चर्चा में है। इस बार मामला पटना जिले के घोसवरी प्रखंड का है, जहां विभाग ने एक घूसकांड में घिरी आपूर्ति पदाधिकारी को ही शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है।
8 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार, घोसवरी की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह फैसला तब लिया गया है जब प्रियंका कुमारी का नाम एक रिश्वत कांड में सामने आया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि प्रियंका कुमारी के सामने उनके पति एक राशन डीलर से उपभोक्ता को कम अनाज देने के एवज में रिश्वत लेते हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था और मामला संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया था। इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उन्हें एक और संवेदनशील विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई।
स्थानीय लोगों और शिक्षकों में इस निर्णय को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब एक अधिकारी पर पहले से ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हों, तो उन्हें बच्चों और शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपना समझ से परे है।
पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग के इस फैसले ने प्रशासनिक निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।