Bihar School Timing : पटना डीएम ने भीषण गर्मी से स्कूली छात्रों को दी राहत, स्कूल टाइमिंग में किया बदलाव, अब इतने बजे होगी छुट्टी...

PATNA : बिहार में भीषण गर्मी का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। इसके मद्देनजर लोग सुबह और शाम में ही अपना काम काज निपटा पाते हैं। खासकर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य पर भीषण गर्मी का असर न पड़े। इसके लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से नया आदेश जारी किया गया है।
पटना डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा 11.30 बजे के बाद स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा है की यह आदेश आगामी 17 मई तक लागू रहेगा।