Bihar Election Results 2025: पटना डीएम ने दी सख्त चेतावनी, खबरदार! जो उत्पात मचाने की कोशिश भी की...

Bihar Election Results 2025: पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने साफ संदेश दे दिया है कि मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बाधा, विवाद बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Patna DM warns troublemakers as counting
पटना डीएम ने दी चेतावनी- फोटो : reporter

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की घोषणा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जोर-शोर से जारी है। राजधानी का पूरा चुनावी रणक्षेत्र एएन कॉलेज में बदल चुका है, जहाँ सुबह 8 बजे से वोटों की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। माहौल जितना सियासी है, उतना ही प्रशासनिक रूप से सतर्क भी।

पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मतगणना शुरू होने से पहले ही साफ संदेश दे दिया था कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बाधा, विवाद बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने न्यूज4नेशन से बातचीत में कहा कि एएन कॉलेज में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से 24×7 निगरानी की जा रही है।

राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी द्वारा दिए गए विवादित बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर हेराफेरी हुई तो सड़कें नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी दिखेंगी” के जवाब में डीएम  डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बेहद सख़्ती दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि मतगणना पूरी तरह पारदर्शी तरीके से चल रही है और अगर कोई भी व्यक्ति प्रक्रिया में व्यवधान डालता है, तो कानूनी कार्रवाई तत्काल की जाएगी।

मतगणना पटना की सभी 14 सीटों की काउंटिंग एक साथ चल रही है।हर विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबल बनाई गई हैं।प्रत्येक राउंड की गिनती खत्म होने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर तुरंत अपडेट जारी करेंगे।पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर राउंड में 2 ईवीएम का रैंडम ऑडिट माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा।

एएन कॉलेज में लगी बड़ी टीवी स्क्रीन पर प्रत्याशियों को मिले वोट दिखाए जा रहे हैं।परिसर के बाहर जनता को लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अपडेट दिया जा रहा है।

पटना जिले में इस चुनाव में कुल 149 प्रत्याशी मैदान में हैं। 5677 बूथों पर 28,50,752 मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि कुल वोटर संख्या 48,30,135 है। हर दो घंटे पर उम्मीदवारों को मिले वोटों का विस्तृत अपडेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

राज्य की सबसे महत्वपूर्ण काउंटिंग सीटों में से एक होने की वजह से पटना की मतगणना पर पूरे बिहार की नजरें टिकी हैं। सुरक्षा, सतर्कता और सियासी तनाव के बीच अब कुछ ही घंटों में यह तय हो जाएगा कि पटना जिले और पूरे बिहार में सत्ता का झंडा किसके हाथ में उठेगा।

रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज