पटना हाईकोर्ट को मिला नया जज: वरीय अधिवक्ता अंशुल राज की नियुक्ति पर राष्ट्रपति की मुहर

पटना हाईकोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, भारत की राष्ट्रपति ने वरीय अधिवक्ता श्री अंशुल राज को हाईकोर्ट का नया न्यायाधीश नियुक्त किया है। इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 23 जनवरी, 2026 को अधिसूचना जारी कर दी है।

पटना हाईकोर्ट को मिला नया जज: वरीय अधिवक्ता अंशुल राज की निय

Patna -  भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंशुल उर्फ अंशुल राज को न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है। इस गौरवपूर्ण नियुक्ति के संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी, 2026 को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अंशुल राज शपथ ग्रहण की तिथि से अपना कार्यभार संभालेंगे।

हाईकोर्ट में जजों की संख्या और रिक्तियां 

अंशुल राज के शपथ ग्रहण करने के बाद पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। इस नई नियुक्ति के बावजूद, अदालत में न्यायाधीशों के 15 पद अभी भी रिक्त रहेंगे।

वकालत से जज तक का सफर 

अंशुल राज ने अपने करियर की शुरुआत पटना हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में पंजीकरण कराकर की थी। उन्होंने बिहार सरकार के स्थायी सलाहकार अरविंद उज्ज्वल के साथ सहायक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। बाद में, बिहार सरकार ने उन्हें विधि पदाधिकारी नियुक्त किया, जहाँ उन्होंने लंबे समय तक राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। पिछले वर्ष ही उन्हें पटना हाईकोर्ट द्वारा 'वरीय अधिवक्ता' का दर्जा दिया गया था और फरवरी माह में उनके नाम की अनुशंसा जज के पद के लिए की गई थी।

विरासत और पारिवारिक पृष्ठभूमि 

नवनियुक्त जज अंशुल राज एक प्रतिष्ठित कानूनी परिवार से आते हैं। उनके पिता, श्री योगेश चंद्र वर्मा, पटना हाईकोर्ट के प्रख्यात वरीय अधिवक्ता हैं। श्री वर्मा कई बार पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार राज्य बार काउंसिल के सक्रिय सदस्य हैं।

शपथ ग्रहण की संभावना

 हालांकि अभी शपथ ग्रहण के लिए किसी निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि श्री अंशुल राज शीघ्र ही पद की शपथ लेंगे। उनके नाम की घोषणा के बाद से ही बिहार के कानूनी गलियारों में खुशी की लहर है।