Patna Metro: गयाजी पहुंची पटना मेट्रो की बोगियां, इस दिन आ रही पटना, 15 अगस्त से होगी शुरुआत, इस दिन ट्रायल

Patna Metro: पटना मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त से शुरु होने वाला है। पटना मेट्रो की बोगियां पुणे से पटना के लिए रवाना बहुत पहले हो चुकी थी। मिली जानकारी अनुसार बोगियां गया जी पहुंच चुकी हैं।

Patna Metro
Patna Metro update - फोटो : social media

Patna Metro: पटना मेट्रो सपनों से हकीकत के सफर में आगे बढ़ रहा है। 10 जुलाई को 40 चक्कों वाले तीन बड़े से ट्रकों पर लादकार पुणे से मेट्रो की रैक पटना के लिए रवाना हो गई थी। ताजा मिली जानकारी अनुसार मेट्रो की कुछ बोगियां गयाजी पहुंच चुकी हैं। वहीं 21 जुलाई को बोगियां पटना पहुंच सकती हैं। वहीं नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शनिवार को मलाही पकड़ी से लेकर आईएसबीटी तक चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। 

15 अगस्त से दौड़ेंगी ट्रेन

उन्होंने अधिकारियों से मौजूदा प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 15 अगस्त तक मेट्रो की एक लाइन चालू कर दी जाए। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना को मेट्रो युक्त शहर बना दें। सेफ्टी ऑडिट और अन्य तकनीकी परीक्षणों के आधार पर तिथि में मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल हमारी प्राथमिकता तय है।

गया पहुंचीं मेट्रो की बोगियां, पटना आने की तैयारी

मेट्रो के कोच पुणे से 40 चक्कों वाले बड़े ट्रकों पर लादकर रवाना किए गए थे। 19 जुलाई को कुछ बोगियां गया पहुंच गईं। वहीं 21 जुलाई को इनके पटना पहुंचने की उम्मीद है। बोगियों के पहुंचने के बाद तकनीकी विशेषज्ञ उनके एसेम्बलिंग (जोड़ने और फिटिंग) का कार्य शुरू करेंगे। जिसमें करीब 10 दिन का समय लगेगा। इसके बाद कोच को ट्रायल रन के लिए ट्रैक पर उतारा जाएगा।

ISBT-मलाही पकड़ी प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो

प्राथमिक फेज में मेट्रो ISBT से मलाही पकड़ी के बीच चलाई जाएगी। यह करीब 6 किलोमीटर का कॉरिडोर है। जिसमें 5 एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए हैं। सिविल वर्क 90% से ज्यादा पूरा हो चुका है। फिनिशिंग वर्क, ट्रैक बिछाने और इलेक्ट्रिक पोल इंस्टॉलेशन का काम जोरों पर है। मशीनों की संख्या तीन गुना बढ़ा दी गई है और मानसून के दौरान भी काम जारी रहेगा।

जीवेश मिश्रा ने किया निरीक्षण 

जीवेश कुमार ने शनिवार को पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि,"हम पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ पटना मेट्रो परियोजना पर काम कर रहे हैं। जनता की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और बहुत जल्द पटना मेट्रो आपके सेवा में होगी।" इस दौरे के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया और पटना मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो और सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर अभिलाषा शर्मा (joint secretary , UDHD सह AMD, PMRCL) सहित पटना मेट्रो के अधिकारी गण , dmrc एव अन्य एजेंसियों की टीम मौजूद रही ।