Patna Metro Fare: पटना मेट्रो का किराया तय, इस दिन होगा उद्घाटन, यहां से यहां तक दौड़ेगी ट्रेन, एक साथ इतने यात्री कर सकेंगे सफर

Patna Metro Fare: पटना मेट्रो को परिचालन को शुरु करने के लिए तेजी से कार्य जारी है। इसी बीच मेट्रो के किराए को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं पटना मेट्रो का किराया कितना होगा..

Patna Metro
Patna Metro fare fixed- फोटो : News4nation

Patna Metro Fare:  पटना मेट्रो में आपका स्वागत है...सुनने के लिए अब आप तैयार रहे...जल्द ही आपके कानों में यह आवाज सुनाई देगी। पटना में बिहार की पहली मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी तेज है। पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन रविवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। ट्रायल रन से पहले नारियल फोड़कर पूजा की गई और शुभारंभ किया गया। वहीं अब पटना मेट्रो का किराया तय हो गया है। माना जा रहा है कि सितंबर के अंत तक मेट्रो का उद्घाटन हो सकता है।

 जानिए मेट्रो का किराया 

दरअसल, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराए की संरचना जारी कर दी है। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की यात्रा का न्यूनतम किराया 15 रुपए होगा, जबकि एक से अधिक स्टेशन पर सफर करने वालों को 30 रुपए चुकाने होंगे। कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2  में किराए की संरचना अलग अलग है। कॉरिडोर-1 में दानापुर से पटना जंक्शन, मीठापुर होते हुए खेमनीचक तक सफर का किराया 30 रुपए रहेगा। वहीं कॉरिडोर-2 में पटना जंक्शन से आईएसबीटी तक का किराया भी 30 रुपए तय किया गया है।

सोमवार को भी हुआ ट्रायल 

सोमवार की शाम एलिवेटेड ट्रैक पर सिस्टम इंटीग्रेशन टेस्ट और डायनेमिक ट्रायल किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न तकनीकी मानकों पर ट्रायल जारी है। वहीं रविवार को पटना मेट्रो का पहला फिटनेस ट्रायल रविवार को पटना डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक सफलतापूर्वक चलाया गया। इस पहले फिटनेस ट्रायल में तीन प्रमुख पहलुओं की जांच की गई। जिसमें रोलिंग स्टॉक फिटनेस यानी पटरियों पर मेट्रो ट्रेन के प्रदर्शन और सुरक्षा का मूल्यांकन किया गया। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) सिस्टम यानी ट्रेन को शक्ति देने वाली विद्युत प्रणाली का परीक्षण किया गया। ट्रैक फिटनेस में पटरियों के संरेखण और स्थिरता की जांच की गई। इन सभी जांचों में पटना मेट्रो सफल रही।

अभी ये काम है अधूरे

जानकारी अनुसार भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी स्टेशन का निरीक्षण करने पर कई खामियां सामने आईं। भूतनाथ स्टेशन पर बाइपास से सीढ़ियों तक जाने का रास्ता अधूरा है। जीरोमाइल स्टेशन के सामने गंगा बालू गिरा हुआ है, यहां ईंट की सोलिंग होनी है। आईएसबीटी स्टेशन पर वेटिंग रूम समेत कई जगहों पर टाइल्स बिछाने का काम अधूरा है। तीनों स्टेशनों पर फिलहाल पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है।

कब से और कितने स्टेशनों पर होगा परिचालन 

पहले चरण में मेट्रो को डिपो से भूतनाथ तक चलाने का फैसला किया गया है। दूसरे चरण में भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक परिचालन होगा। उद्घाटन इस महीने के अंत तक होने की संभावना है। मेट्रो प्रबंधन ने प्रधानमंत्री से उद्घाटन का समय मांगा है।

तीन बोगियों वाली ट्रेन

पटना मेट्रो की ट्रेन में तीन बोगियां होंगी और यह फिलहाल डाउन लेन पर ही चलेगी। ट्रेन को गेरुआ रंग में रंगा गया है और उस पर बिहार की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े प्रतीकगोलघर, महावीर मंदिर और महात्मा बुद्ध की तस्वीरें उकेरी गई हैं।

सुबह 5 से रात 11 बजे तक चलेगी मेट्रो

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि पटना मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे से मेट्रो की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि रेलवे 24 घंटे चलती है और मालगाड़ियां भी चलती हैं जिससे उसे लाभ होता है। जबकि मेट्रो पूरी तरह यात्री सेवा के लिए है। अधिकारियों के मुताबिक पटना मेट्रो से यात्री तेज, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा कर सकेंगे। इससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी और लोग शहर में लग्जरी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे