Patna Metro: पटनावासियों का इंतजार खत्म, तीन ट्रायल के बाद इस दिन से शुरू होगा मेट्रो रेल का परिचालन, जानिए क्या होगा रूट
Patna Metro: पटना मेट्रो का सपना अब सच होने के कगार पर है। मेट्रो की रैक पटना पहुंच गई है। तीन ट्रायल के बाद पटना मेट्रो का परिचालन शुरु होगा। पढ़िए आगे..

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना को रफ्तार देते हुए इस माह के अंत तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दो से तीन बार ट्रायल रन किए जाएंगे। रविवार को नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के एक निजी होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेट्रो की बोगियां पटना पहुंच चुकी हैं और ट्रायल रन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जुलाई के अंत में होगा तीन ट्रायल रन
मंत्री ने कहा कि जुलाई में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक के 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दो से तीन ट्रायल रन किए जाएंगे। ये सभी ट्रायल सुरक्षा मानकों के अनुसार आयोजित होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रायल के पश्चात जब सभी मानक पूरे कर लिए जाएंगे, तब परियोजना अगले चरण में प्रवेश करेगी।
पहले फेज में पांच स्टेशन
प्रायोरिटी कॉरिडोर, पटना मेट्रो की ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) का हिस्सा है, जिसमें पांच स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं। इस खंड पर मेट्रो संचालन 15 अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीकों का हुआ है इस्तेमाल
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मेट्रो परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार इस कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना मेट्रो परियोजना शहर में यातायात की भीड़ को कम करने आवागमन को आसान बनाने और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।