Bihar land acquisition -एक क्लिक में मिलेगी बिहार में चल रही योजनाओं की भू-अर्जन की जानकारी, सरकार ने लांच किया यह पोर्टल

Bihar land acquisition - बिहार में चल रही विकास परियोजनाओं के भू अर्जन की जानकारी अब एक क्लिक में मिलेगी। इसको लेकर आज नए पोर्टल को लांच किया गया।

Bihar land acquisition -एक क्लिक में मिलेगी बिहार में चल रही
लैपटॉप से एमआईएस पोर्टल लांच करते मंत्री संजय सरावगी, साथ में हैं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं- फोटो : वंदना शर्मा

Patna : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अर्जन निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को विभागीय मंत्री के कक्ष में मंत्री संजय सरावगी एवं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एमआईएस पोर्टल लांच किया। इस दौरान मंत्री सरावगी ने कहा कि राज्य में लोकहित की विभिन्न केन्द्रीय एवं राजकीय परियोजनाओं के निर्माण हेतु विभिन्न भू-अर्जन अधिनियमों के तहत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। 

भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की समीक्षा किये जाने हेतु एवं भू-अर्जन की कार्रवाई को पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के लिए भू-अर्जन निदेशालय द्वारा एमआईएस पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसी परियोजना विशेष की समीक्षा तत्काल रूप से की जा सकेगी एवं भू-अर्जन की कार्रवाई में परिलक्षित त्रुटियों एवं समस्याओं का निराकरण कर कार्रवाई ससमय पूर्ण किया जा सकेगा। इससे राज्य में चल रहीं परियोजनाओं को ससमय पूरा करने में मदद मिलेगी। वहीं राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहीं विकास योजनाओं की रफ्तार तेज होगी। 

उन्होंने कहा कि अभी राज्य में पटना मेट्रो, विभिन्न हवाई अड्डों, विभिन्न एक्सप्रेसवे समेत रेलवे की कई परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। इस पोर्टल के लांच होने से हर स्तर पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी कंप्यूटर-लैपटॉप पर ही मिल जाएगी। विभाग द्वारा लांच ये पोर्टल राज्य के विकासोन्मुखी कार्यों में पंख लगाने में सफल होगा।

Nsmch

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि भू अर्जन की कई सारी परियोजनाएं चल रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। अभी हमलोग नियमित रूप से बैठक कर इसकी मॉनिटरिंग करते रहे हैं। एमआईएस पोर्टल से अब परियोजनाओं की विवेचना काफी आसान होगी। इससे सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।

वर्तमान में राज्य अंतर्गत केंद्र सरकार / राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि अर्जन की कार्रवाई प्रकियाधीन है, जो निम्नवत हैः-

(1) पटना मेट्रो परियोजना (रकवा-85 एकड़ लगभग)।

(2) पटना मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) परियोजना-(रकबा-105 एकड़ लगभग)।

(3) विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण परियोजना (रकबा-205.00 एकड़ लगभग)।

(4) NH, NHAI, MORTH एवं पथ निर्माण विभाग के अधीन सड़क निर्माण से संबंधित परियोजना।

(5) Railways की विभिन्न परियोजनाएं (डी०एफ०सी०सी०आई०एल० सहित)।

(6) सशस्त्र सीमा बल (SSB) की आउट पोस्ट एवं चौकी निर्माण से संबंधित विभिन्न परियोजना।

(7) हवाई अड्डा निर्माण (गया, दरभंगा एवं पूर्णिया) से संबंधित परियोजना।

(8) जल संसाधन विभाग की तटबंध/गाईड बाँध निर्माण / मरम्मतिकरण इत्यादि हेतु भू-अर्जन की परियोजनाएं।

Editor's Picks